देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही नतीजे भी सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छूआ है। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें जीतना जरूरी है। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती है। वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में 29 सीटें जीती है। यह सभी सीटें जम्मू रीजन में हैं।