March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अतुल केशप ने भारत में अमेरिका के नए राजदूत का कार्यभार संभाला

अतुल केशप ने भारत में अमेरिका के नए राजदूत का कार्यभार संभाल लिया है। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका और मालदीव में अमेरीका के राजदूत के रूप में कार्य किया था। अमेंरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अतुल केशप काफी समय से राजनयिक रहे हैं और उनकी नियुक्ति से दोनों देशों के बीच निकट संबंध मज़बूत करने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी मिशन में काम करना उनके लिए सम्मान की बात

श्री केशप ने कहा कि भारत में अमेरिकी मिशन में काम करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्हें भारतीय मूल का अमेरीकी नागरिक होने पर गर्व है और भारत-अमेरीका भागीदारी को मज़बूत करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।

कौन है अतुल केशप ?

50 वर्षीय केशप का जन्म जून 1971 में नाइजीरिया में हुआ था । पंजाब में जन्मे डॉ केशप चंदर सेन के घर हुआ था, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र विकास अर्थशास्त्री के रूप में काम किया था । उनकी मां जो कैल्वर्ट ने पहले अमेरिकी विदेश सेवा में काम किया था । अतुल केशप अपने तीन भाई-बहनों के साथ, नाइजीरिया, लेसोथो, जाम्बिया, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में पले । केशप की पत्नी करेन भी विदेश सेवा की अधिकारी हैं और उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं ।