देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज हम बात कर रहे हैं बाबा वेंगा की। बाबा वेंगा की ओर से 2024 के लिए कुछ भविष्यवाणियां की गई थी। जिसमें साल के शुरुआती 4 महीनों में ही बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां सच होती दिख रहीं हैं।
2024 के लिए की भविष्यवाणियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों में तनातनी, हमले समेत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की गई थी। इसके अलावा यूरोप पर आतंकवादी हमले, साइबर हमलों में वृद्धि, मेडिकल और टेक्नोलॉजी के फील्ड में सफलताएं आदि भविष्यवाणियां की थी।
बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की है भविष्यवाणी
बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। उनका कहना था कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए अभी भीजाना जाता है।पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक फकीर थीं, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं। उनका जन्म 1911 में हुआ था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था, बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था।
2024 के लिए की है यह अच्छी भविष्यवाणियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कुछ अच्छी भविष्यवाणियां भी की हैं। उन्होंने बताया है कि 2024 में दुनिया के पास कैंसर और अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज उपलब्ध होगा। आगामी वर्ष के लिए उनकी भविष्यवाणियों के अलावा, एक भविष्यवाणी यह भी है कि साल 2025 और 2028 के बीच दुनिया भूख के समाधान की आशा कर सकती है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि 2076 में साम्यवाद वापस आएगा। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी साल 5079 तक ही की है। उनका कहना था कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।