Site icon Khabribox

बागेश्वर: चौकी रीमा पुलिस ने 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया 01 व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांकः 23-09-2021 उ0नि0 श्री मदन लाल, थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में चौकी रीमा पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्राम मोहली क्षेत्र में संदिग्ध अल्टो कार सं0- uk-02-6319 के वाहन चालक से पूछताछ व वाहन चैक किये जाने पर अल्टो कार से पुलिस टीम ने 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

कोई भी लाइसेंस व कागजात नहीं दिखा पाया

पूछताछ के दौरान वाहन चालक महेश राम पुत्र रमी राम निवासी- स्यांकोट, चौकी- कमेड़ीदेवी, थाना- काण्डा, जनपद- बागेश्वर उम्र- 28 वर्ष अवैध शराब के सम्बन्ध में कोई भी लाइसेंस व कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महेश राम को मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में चौकी रीमा में आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर मु0अ0सं0-  84/21, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम का विवरण

आरक्षी हेम चन्द्र पाठक चौकी रीमा,आरक्षी चा0 नैन राम,  पीआरडी जवान गोविन्द राम शामिल रहे ।

Exit mobile version