बागेश्वर: आज जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय में खनन पट्टाधारकों को यह निर्देश दिए कि माइंस पट्टाधारको खानों में सुरक्षा के मानकों का शत-प्रतिशत पालन करें। खान मालिक खनन क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करें, तांकि पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई जा सकें। इसमें लापरवाही कतई सहन नही की जाएगी।
जनपद के विधानसभा कपकोट में खनन क्षेत्र भी बढ़ा हैं
विधायक सुरेश गढि़या ने कहा कि विकास एवं आर्थिक सुधार हेतु जो भी कार्य किए उनमें पर्यावरण का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि समय के साथ जनपद के विधानसभा कपकोट में खनन क्षेत्र भी बढ़ा हैं, इसलिए यह जरूरी है कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण हो। अब समय आ गया है कि हमें मिलकर प्रकृति को बचाने के लिए ऐसे प्रयास करने होंगे जिसे हमारी आगे आने वाली पीढ़ी याद करें।
पट्टाधारकों द्वारा पांच साल तक पौधों को संरक्षण भी करना होगा
डीएम ने कहा कि खनन क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही पट्टाधारकों द्वारा पांच साल तक पौधों को संरक्षण भी करना होगा। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द से जल्द संचालित खनन पट्टाधारकों के पौधरोपण हेतु खनन क्षेत्र के निकटतम वन पचायतों में स्थान चिह्नत करते हुए बेहतर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पारितोष वर्मा, मोनिका, खान अधिकारी लेघराज समेत पट्टाधारक मौजूद रहे।