Site icon Khabribox

बागेश्वर: आंगन में खड़ी लड़की पर झपटा गुलदार, किया घायल

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में तहसील के जोशीगांव खांकर गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ। वहीं यहां बीते कल रविवार की शाम आंगन में खड़ी एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह घायल‌ हो गई।

गुलदार ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों धान कटाई, मढ़ाई का कार्य चल रहा है। इस कारण देर शाम तक लोग आंगन में काम संपनन करने में लगे रहते हैं। रविवार की शाम भी लोग आंगन में काम कर रहे थे। इसी बीच खांकर गांव में गुलदार ने 21 साल की मनीषा पुत्री आनंद निवासी ग्राम जोशी गांव खाकर पर हमला कर दिया। हल्ला करने पर गुलदार भागा। उसका दाया पैर गुलदार के नाखूनों ने जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां देर रात उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी।

Exit mobile version