Site icon Khabribox

बागेश्वर: सरयू नदी के तेज बहाव में डूब रहें युवक को बचाया, पंहुचाया अस्पताल

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दिनांक 29/11/2024 को समय 01:37 डी .सी. आर. द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को सरयू नदी बिलोना पुल के समीप एक व्यक्ति के नदी में फंसा हुए होने की सूचना प्राप्त हुई।

सकुशल बचाया

जिसके बाद फायर रेस्क्यू यूनिट रेस्क्यू वाहन, 112 सहित घटना स्थल पर पहुंची और फायर रेस्क्यू टीम / 112 पुलिस के सहयोग से नदी में फंसे हुए व्यक्ति लाल सिंह, पुत्र मान सिंह निवासी कमण देवी कांडा को स्थानीय लोगों की सहायता से सुरक्षित तरीके से नदी के तेज बहाव से सकुशल नदी से बाहर निकालकर बचाया। उक्त घायल व्यक्ति को 112 पुलिस के सुपुर्द कर जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। जिला अस्पताल बागेश्वर में घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा हैं। हालत खतरे से बाहर हैं ।                                        

Exit mobile version