बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी दीपक कांडपाल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
किया सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक को सम्मानित किया गया है। उन्हें पुणे में हुई एनडीए की 149वीं पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। दीपक ने यह प्रतिष्ठित पदक चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के हाथों ग्रहण किया। यह एनडीए का सबसे बड़ा सम्मान है और केवल उसी कैडेट को दिया जाता है, जिसने तीन साल की एकेडमिक ट्रेनिंग के दौरान शैक्षणिक, शारीरिक और नेतृत्व संबंधी सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।