बागेश्वर: आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी रावत को किया जाएगा सम्मानित, बड़ी प्रेरणा है किए यह उत्कृष्ट कार्य

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के गरुड़ तहसील के पिंगलो की मुन्नी रावत को सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए हुआ है।

किया जाएगा सम्मानित

जानकारी के अनुसार उन्हें कल चार सितंबर को देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। वह वर्ष 2011 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर तैनात हैं। इससे पूर्व भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें कपकोट में हुए चेली-बेटी कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया था। इससे पूर्व एक बार डीएम भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

किए यह उत्कृष्ट कार्य

उन्हें छोटे बच्चों को केंद्र से जोड़ने, स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पोषण का पूरा ध्यान रखा, धात्री महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान समेत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का महिलाओं को लाभ दिलाया। इसके अलावा कन्याओं को नंदा गौरा योजना का लाभ दिलाया। कोविड काल के दौरान भी उत्कृष्ट कार्य किए थे।