Site icon Khabribox

बागेश्वर: पुलिस उपाधीक्षक कपकोट द्वारा टैक्सी स्टैण्ड में चलाया गया जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरुकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 08-04-23 को  शिवराज सिंह राणा सी0ओ0महोदय कपकोट द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गरुड़ टैक्सी स्टैण्ड के पास टैक्सी ड्राइवरों, आम जनमानस एवं महिलाओं को वर्तमान में बढ़ रहे बच्चों, महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह, ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दें), साइबर अपराध/ऑनलाईन धोखाधड़ी, नशे का प्रयोग ना करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित “उत्तराखंड पुलिस एप”/गौरा शक्ति के संबंध में भी दी गई जानकारी

उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित “उत्तराखंड पुलिस एप”/गौरा शक्ति के संबंध में भी जानकारी दी गयी । किसी भी प्रकार की समस्या/आपराधिक सूचना होने पर तुरंत नजदीकी थाना/चौकी के नंबर/हैल्प लाईन नम्बरों 1090,112, 1098 व साइबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।

टैक्सी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश

इसी क्रम में  यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुगम बनाने के लिए गरुड़ लाईन के टैक्सी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, बाजार में अपने वाहन को ना घुमाने, टैक्सी स्टेंड पर अनावश्यक भीड़ ना लगाने और अपने निर्धारित नम्बर पर ही आने एवं गरुड़ बाजार में भी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने, वाहन को निर्धारित टैक्सी स्टैण्ड में खड़ा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस सत्यापन अवश्य़ करवाने की सलाह

उन्होंने उपस्थित सभी को बताया गया कि यदि आपके आस-पास कोई बाहरी/संदिग्ध व्यति बिना पुलिस सत्यापन के रह रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें साथ ही अपने  घर में नौकर/किराएदार आदि रखने से पूर्व उसके सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उसका पुलिस सत्यापन अवश्य़ कराएं।

Exit mobile version