Site icon Khabribox

बागेश्वर: सुंदरढूंगा घाटी में लापता ट्रैकरों को रेस्क्यू करने में खराब मौसम आ रहा आडे़, कठेलिया पहुंची रेस्क्यू टीम

सुंदरढूंगा घाटी में पांच बंगाली ट्रैकरों के हताहत और एक स्थानीय गाइड के लापता होने की सूचना पर सोमवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वह रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी नजर जमाए हुए हैं। बर्फबारी और बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कत हो रही है। पांच शवों के देखे जाने की सूचना है। जल्द रेस्क्यू होने की उम्मीद है।

रेस्क्यू अभियान में लगातार खराब मौसम आ रहा आडे़

रेस्क्यू अभियान में लगातार खराब मौसम आडे़ आ रहा है। जिससे रेस्क्यू टीम को मुश्किल का सामना करना पड़‌ रहा है। आपको बता दें कि रेस्क्यू के लिए सात सदस्यीय दल को हेलिकॉप्टर से देवीकुंड तक जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें कठेलिया में ही उतरना पड़ा। कठेलिया में छह सदस्यीय राहत दल भी पहुंच गया है। अब यह दोनों दल मिलकर (13 सदस्यीय दल) घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कत हो रही है। आपको बता दें कि सुंदरढूंगा की यात्रा पर गए पांच बंगाली ट्रैकर समेत एक स्थानीय गाइड का सोमवार दोहपर तक भी पता नहीं चल सका है। जबकि बाछम, जांतोली, जैकुनी गांव से उनके साथ गए चार गाइड वापस लौट आए हैं। उन्होंने प्रशासन को पांचों के हताहत होने और एक के लापता होने की जानकारी दी थी।

Exit mobile version