Site icon Khabribox

बागेश्वर: अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकराया बोलेरो वाहन, क्षतिग्रस्त

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सड़क पर एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन से कई वाहन टकरा गये। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

वाहन हुआ अनियंत्रित

मिली जानकारी के अनुसार नगर के पिंडारी मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गई। इस दौरान बोलेरो ने एक कैंपर, एक कार और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। जब यह घटना घटी तब बोलेरो चालक वाहन को लेकर कपकोट की तरफ जा रहा था। तभी पिंडारी टैक्सी स्टैंड से कुछ ही दूरी पर वाहन अनियंत्रित हो गया और अन्य वाहनों से टकरा गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

नुकसान की भरपाई करेगा चालक

इस संबंध में प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने बताया कि बोलेरो चालक ने वाहनों को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही है। मामले में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।

Exit mobile version