Site icon Khabribox

बागेश्वर ब्रेकिंग: कांग्रेस नेता हरीश ऐठानी के सोशल एकाउंट में नामांकन की पोस्ट से मचा हडकंप, जाने पूरा मामला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चर्चा में बनी हुई है। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी से जुड़ी खबर सामने आई है।

इस पोस्ट से मचा हडकंप-

हरीश ऐठानी की फेसबुक आईडी से 26 जनवरी को कपकोट विधानसभा के लिए नामांकन करेंगे की पोस्ट ने कांग्रेस में भूचाल ला दिया है, जबकि पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण का टिकट तय माना जा रहा है। इस पोस्ट से कांग्रेस खेमे में अफरातफरी का माहौल हो गया।

किसी और ने की पोस्ट वायरल-

जिसके बाद ललित फर्स्वाण ने जब हरीश ऐठानी को इस बात की जानकारी दी तो हरीश ऐठानी खुद भौचक्के रहे गए। हरीश का कहना था कि मेरा फ़ोन शुक्रवार की शाम छह बजे कहीं खो गया है। उसमें चार सिम हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी से जिसने भी यह काम किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्मय से बात साफ की।

Exit mobile version