बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में अब तक सी-विजिल एप पर 186 शिकायते दर्ज की गई है।
भाषणबाजी, बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना आदि संबंधी शिकायतें दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में लोगों की शिकायत के लिए यह सी-विजिल एप बनाया गया है। जिसमें 186 शिकायते दर्ज की गई है। जिसमे से 132 बागेश्वर और 54 शिकायते कपकोट की दर्ज हैं।