Site icon Khabribox

बागेश्वर: झूलते तार बन रहे शार्ट सर्किट का खतरा

बागेश्वर:कपकोट टैक्सी स्टैंड की सङ़क के उपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तार आपस में झूल रहे हैं। सरयू पुल से कठायतबाड़ा को जोड़ने वाली एलटी लाइन के मेन और अर्थिंग वायर ढीले होने से हवा तूफान, पक्षियों और बंदरों द्वारा हिलाए जाने पर क्षेत्र के लोगों को शार्ट सर्किट का भय बना हुआ है।

उपभोक्ताओं में रोष

ऊर्जा निगम को सूचना के बाद भी कोई सुध नहीं लिए जाने से उपभोक्ताओं में रोष है। उपभोक्ता गोकुल जोशी, बबलू जोशी, मनीष पांडे, कैलाश गढ़िया, बलवंत सिंह ने ऊर्जा निगम से शीघ्र दोनों तारों के बीच दूरी बनाए जाने की मांग की है। जल्द शार्ट सर्किट कर रहे विद्युत लाइन की मरम्मत नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा

वही एसडीओ आंनद खोलिया ने बताया कि चिपक रहे तारों को ठीक करने के निर्देश लाइनमैन को दे दिया है। उसे शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा।

Exit mobile version