Site icon Khabribox

बागेश्वर: प्रवेश पाने से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए समर्थ पोर्टल खुलवाने की मांग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर में कुछ विद्यार्थी प्रवेश पाने से वंचित हो गये है।

की यह मांग

जिस पर इन विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की गयी है। इसके लिए एनएसयूआई ने निदेशक के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा और समर्थ पोर्टल खुलवाने की मांग की है। कहा कि कई विद्यार्थी अब भी प्रवेश पाने की लाइन में है। वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने पर उनका भविष्य प्रभावित हो जाएगा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने समर्थ पोर्टल खुलवाकर विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, ललित कुमार, पंकज कुमार, राहुल बाराकोटी, प्रियंका लोबियाल, आशा नेगी, लवी पांडेय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version