बागेश्वर: डेंगू के बढ़ रहें मरीज, अब वायरल फीवर ने बढ़ाई चिंता

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में डेंगू का कहर लगातार बना हुआ है। जिस पर लगातार अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं अब डेंगू के साथ ही बदलते मौसम से वायरल फीवर भी बढ़ने लगा है।

बढ़ रहा वायरल‌

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल मेंं मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे भी जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिले में सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में ठंड की आहट से मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। लोगों को जुकाम, खांसी, वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं।