Site icon Khabribox

बागेश्वर: जिले की वित्तीय वर्ष के लिए इतने करोड़ की जिला योजना अनुमोदित, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में वर्ष 2024-25 की जिला योजना के लिए परिव्यय निर्धारित हो गया है।

जिला योजना अनुमोदित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए वित्तीय वर्ष के लिए उनसठ करोड़ बासठ लाख रुपये की जिला योजना अनुमोदित की गई है। जिला नियोजन समिति ने लोनिवि का 16 करोड़ 22 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया। जल संस्थान का 4 करोड़ 95 लाख, पेयजल निगम 85 लाख, प्राथमिक शिक्षा 2.45 लाख, माध्यमिक शिक्षा 3.20 लाख. राजकीय सिंचाई 5 करोड़, लघु सिंचाई 25 लाख, पशुपालन 2 करोड़ 98 लाख, उद्यान 3 करोड़ 79 लाख, दुग्ध 63 लाख, मत्स्य 2 करोड़ 15 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा एक करोड़ 40 लाख, खेलकूद 76 लाख, पीआरडी तीन करोड़ 53 लाख, उरेडा 75 लाख, सहकारिता 30 लाख, पर्यटन 1.40 लाख, कृषि विभाग 67.91 लाख, वन विभाग 30 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया।

Exit mobile version