Site icon Khabribox

बागेश्वर:डीएम व एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने डिग्री कॉलेज में ईवीएम स्टॉग रूम परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षणा किया। उन्होंने सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारियों, जवानों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में निरंतर गस्त भी लगाए। उन्होंने दोनों विधानसभाओं के लिए पोस्टल बैलेट की गणना हेतु अलग- अलग कक्षों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

स्ट्रांग रूम की तीन टियर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की तीन टियर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, तथा सीसीटीवी कैमरों से भी स्टॉग रूम सहित पूरे परिसर में पैनी नजर रखी जा रही है। स्टॉग रूमों की सुरक्षा हेतु सीआरपीएफ, पीएसी व पुलिस तैनात है। दो जगहों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि  दोनों विधानसभाओ की मतगणना हेतु तीन-तीन कक्ष तैयार किए गए हैं, जिनमें मतगणना हेतु पैनी नज़र बनाये रखने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

मौजूद लोग

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी सीसीटीवी से रखी जा रही नजर को समाजशास्त्र भवन में तैनात मजिस्ट्रेट से जानकारी ले सकते हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर हरगिरि आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version