पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
साइबर ठगी के हुए थे शिकार-
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सैल द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें दिनांकः 06-07-21 को वादी मोहन सिंह पुत्र स्व0 हयात सिंह निवासी- जीतनगर, मंडलसेरा, जनपद- बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर/साइबर सैल में धोखाधड़ी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि किसु अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फोन पर कहा गया कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे हैं तथा आपके जो पैंसे कटे हैं, उन्हें वापस खाते में भेजने के लिये ATM कार्ड नंबर आदि मांगा गया। जिसके बाद खाते से 16,000/- रुपये कट गये।
लौटाई पूर्ण धनराशि-
जिसके बाद वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर वादी उपरोक्त के बैंक खाते से आहरित पूर्ण धनराशि वादी के खाते में रिफंड कराई गई। जो आज दिनांकः 20/09/21 को वादी मोहन सिंह को प्राप्त हो चुके हैं। जिसके बाद वादी द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।