Site icon Khabribox

बागेश्वर: एस0ओ0जी0 टीम ने अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान 4.93 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्धारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करनें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

युवक को स्मैक के साथ पकड़ा-
        
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 24-11-2021 को निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा एस0ओ0जी0 टीम के साथ बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर टीम शीघ्र ही विकास भवन तिराहे पर पहुंची और वहां पर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किये जाने पर टीम को उक्त व्यक्ति साहिल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसमें युवक की पहचान साहिल प्रसाद आर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी- मण्डलसेरा, थाना/कोतवाली- बागेश्वर उम्र- 19 वर्ष के रूप में हुई।

हुआ अभियोग पंजीकृत-
     
एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मौके से कुल बरामद 4.93 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 115/21, धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25-11-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एस0ओ0जी0 टीम रही शामिल-

1- निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर, 2- उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला एस0ओ0जी0, 3- आरक्षी बसन्त पंत एस0ओ0जी0, 4- आरक्षी रमेश सिंह एस0ओ0जी0, 5- आरक्षी चा0 राजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 शामिल रहे।

Exit mobile version