Site icon Khabribox

बागेश्वर: गोमती पुल के समीप दुकान में धधकी आग, फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू



बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आज दिनांक 4/04/2025 को 01:00 बजे (रात्रि) में 112 के माध्यम से फायर स्टेशन बागेश्वर को गोमती पुल निकट नदीगांव रोड समीप एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली।

बुझाई आग

जिसके बाद मौके पर फायर टीम व 112 की टीम घटना स्थल पहुँचे। आग योगेश भट्ट के संगम ग्लास एवं प्लाईवुड स्टोर रूम के जीने में रखी प्लास्टिक पाइपों में लगी थी। जिसके बाद फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्य करते हुए ,मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर में उपलब्ध पानी से पंपिंग कर होज रील पाईप से आग पर पानी डालकर कड़ी मशक्कत से नियंत्रित करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया। साथ ही मकान व आसपास के आबादी वाले क्षेत्र में फैलने से रोका व स्टोर में रखे अन्य सामान को भी सुरक्षित किया।

Exit mobile version