April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: फायर सर्विस ने सड़क पर पेड़ की गिरी बड़ी टहनी को हटाकर बाधित हुए यातायात को आवागमन हेतु किया सुचारू


दिनांक: 19-09-2021 को रात्रि में डीसीआर के माध्यम से फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि तहसील के पास रोड में पेड़ गिर गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।

गिरा पेड़ काटकर हटाया-

जिसके बाद सूचना मिलते ही एफ0एस0एस0ओ0 महेश चंद्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर शीघ्र ही फायर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर गिर गई थी, जिसे टीम द्वारा वुडन कटर से काटा गया तथा टहनी के कटे हुए छोटे-छोटे भागों को रोड से हटाते हुए आवागमन हेतु यातायात सुचारू किया गया। इस दौरान कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम भी मौजूद रही।