Site icon Khabribox

बागेश्वर: बारिश से रामगंगा नदी के बीच बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त, लोगों से यह अपील

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आज सोमवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जरूरी निर्देश दिए है।

दिए यह निर्देश

जिले में गत रात्रि से हो रही लगातार बारिश के कारण कपकोट क्षेत्र के कालापैर काभड़ी व जनपद पिथौरागढ़ के रसियाबगड को जोड़ने वाला सरहदी रामगंगा नदी के बीच बना पैदल पुल के एक तरफ के अबट्मेंट क्षतिग्रस्त हुआ की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को पुल को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।  साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के रूप में पुल से आवागमन नही करने की जनता से अपील की है।
    
इस मार्ग से आवाजाही

वहीं क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त पुल से आवाजाही न करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कालापैर के ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुल से लगभग 800 मीटर दूर टिमटिया पैदल पुल से आवाजाही कर रहे है। जो वर्तमान में आवाजाही के लिए सुरक्षित है।

Exit mobile version