Site icon Khabribox

बागेश्वर: बैंक खाता अपडेट कराने के नाम पर ठगी, खाते से उड़ाए डेढ़ लाख से ज्यादा की धनराशि

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर से एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां बैंक अकाउंट से लाखों रूपए की ठगी हुई।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार भाटनीकोट, तुपेड़ गांव निवासी महेश सिंह पुत्र नंदन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा कि अज्ञात ने उन्हें अलग-अलग दो फोन नंबर से कॉल की। कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। उनका बैंक खता अपडेट होना है। उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगी। उसे वह शेयर करेंगे। उन्होंने ओटीपी बता दी। थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर दो मैसेज आए। जिसमें उनकी खाते से धनराशि निकाल ली गई। उनके अकाउंट से 1.47 लाख रुपये निकाले गए।

जांच कर रही पुलिस

जिसके बाद पीड़ित ने मामले कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version