बागेश्वर: पुलिस लाईन बागेश्वर में शुक्रवार की परेड का हुआ आयोजन, कराया गया यह अभ्यास

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आज दिनांक: 12/07/2024 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर के परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।

गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गयी सलामी

सर्वप्रथम परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का मान- प्रणाम करते हुए उन्हें सलामी दी गई, तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस बल के साथ स्वयं भी रनिंग करते हुए अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया गया। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट , स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया, जिसमें गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई।

दिए यह निर्देश

उनके निर्देशन में पुलिस में एकता/अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जा रहा है‌। जिसमें सभी थाना/शाखा/पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। परेड के बाद उनके द्वारा समस्त थाना /शाखा प्रभारियों को आम जनमानस को नये कानूनों की जानकारी देकर जागरुक करने व अवैध नशे/भांग की खेती के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने एवं आपदा सीजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना पर राहत बचाव कार्य हेतु तैयारी की हालतों में रहने के संबंध में बताया गया।