दिनांक 20-09-2021 को बिपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कोतवाली कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि का मुआयना करते हुए मालखाना, कोतवाली में मौजूद अस्लाह/कारतूस व आपदा प्रबंधन के उपकरणों का गहनता से निरीक्षण करते हुए कार्यालयी अभिलेखों जैसे- रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।
दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-
इस अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0 गणों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गई तथा उपस्थित अधि0/कर्म0 गणों का सम्मेलन लिया गया। जिसमें अपराधों की रोकथाम, कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने, आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने एवं थाना अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने एवं थाना भोजनालय, बैरिक/परिसर की सफाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यह लोग रहे मौजूद-
निरीक्षण के दौरान डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।