Site icon Khabribox

बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजखेत के 9 बच्चों की बिगड़ी तबियत.. मिश्री खाने के बाद होने लगी पेट दर्द व उल्टी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कपकोट तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नौ बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई है। बच्चों को मिश्री खाने के बाद पेट में दर्द तथा उल्टी की शिकायत हुई जिसके पश्चात परिजन उन्हें सीएचसी कपकोट ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

जिला अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर रवींद्र मेर ने बताया कि फिलहाल बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है। उन्हें 70 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा। प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version