Site icon Khabribox

बागेश्वर: मवेशियों को छोड़ा आवारा तो पशु स्वामी के खिलाफ होगी कार्यवाही

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में पशु स्वामियों ने अपने मवेशियों को लावारिस छोड़ा तो पशु स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी।

नगर पंचायत एक्ट के तहत पशु स्वामी के खिलाफ होगी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के ईओ आरके जोशी ने बताया कि ग्रामीण और नगर क्षेत्र के कई पशुपालकों ने अपने मवेशी नगर क्षेत्र में आवारा छोड़े हैं। जिस पर‌नगर पंचायत दो माह पूर्व 20 लावारिस जानवरों को गो सदन बाजपुर छोड़ चुकी है। बताया कि अब नगर क्षेत्र में कोई लावारिस जानवर पाया गया तो नगर पंचायत पशु स्वामी की पहचान पशुपालन विभाग से कराने के बाद संबंधित पशु पालक के खिलाफ थाना बैजनाथ में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ नगर पंचायत एक्ट के तहत पशु स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version