Site icon Khabribox

बागेश्वर: लगातार हो रही बर्फबारी से जीवन अस्तव्यस्त, लोग परेशान


उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है। वही पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

लगातार हो रही है बर्फबारी-

जिसके चलते कपकोट में कई वाहन बर्फ में फंस गए हैं। जिससे लोगों को पैदल ही अपने गांव की ओर जाना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन व रात को कपकोट तहसील के गोगिना, रातिरकेटी, हम्‍टीकापड़ी, मल्‍खाडुंर्गचा, बदियाकोट, किलपारा, कुंवारी, समडर,  डौला, तीख, सौराग, खाती, बाछम, धूर इत्‍यादि स्‍थानों लगातार वर्षा एवं बर्फबारी हो रही है।

Exit mobile version