Site icon Khabribox

बागेश्वर: आम जनमानस से जुड़ी योजना है जल जीवन मिशन योजना, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- डीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सोमवार देर शाम जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने दो दिन के भीतर जल संयोजन से बचे परिवारों को जल संयोजन से जोड़ने के दिए निर्देश

जिसमें डीएम ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में हो रही देरी पर विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम में देरी हो रही है। लिहाजा अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। कहा कि अधूरे कार्यों में अभियान चलाकर तीन दिन के भीतर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कार्यों में धीमी प्रगति पर अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी देते हुए कहा यदि कार्यों में अपेक्षित प्रगति नही आयी तो संबंधित क्षेत्र के अभियंता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आमजनमानस से जुड़ी योजना है इसमें लापरवाही और हीलाहवाली कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने  कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा बड़ी आबादी को जोड़ने वाली पांच करोड़ से अधिक लागत वाली पेयजल योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा कि जिन योजनाओं में थर्ड पार्टी निरीक्षण हो चुका है, उसकी एटीआर व एफसीआर समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

मौजूद रहें

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, सहायक अभियंता बीएस रौतेला, सिंचाई प्रयाग दत्त भट्ट सहित अन्य अभियंता मौजूद रहें।

Exit mobile version