Site icon Khabribox

बागेश्वर:कपकोट पुलिस ने 01 महिला को शराब बेचते हुए किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में कपकोट पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व  बिक्री पर प्रभावी रोकथाम/अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक:03-04-22 को चैकिंग/गश्त के दौरान मुखविर ने  सूचना दी कि एक महिला निवासी तिमलाबगड थाना कपकोट उम्र 55 वर्ष अवैध शराब बेच रही है।

महिला को उसके घर से पास से 05 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

मुखविर की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो एक गेलन में कच्ची शराब बेचने जा रही महिला को उसके घर से पास से 05 लीटर कच्ची शराब के साथ म0का0 ज्योति वर्मा के द्वारा  गिरफ्तार किया गया।  जिस आधार पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में *मु0 FIR No- 31/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।* अभियुक्ता के आँगन के मुर्गी के बाडे के पास तीन गेलन में 50 लीटर लाहन मिला। लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।

पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 प्रताप सिहं नगरकोटी थानाध्यक्ष कपकोट।
2. आरक्षी ना0पु0 विरेन्द्र गैडा।
3.म0का0 ज्योति वर्मा।
4.रि0का0 आशीष कुमार।

Exit mobile version