दिनांकः 20-11-2021 को वादी सूरज कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी- वज्यूला, गरुड़, बागेश्वर द्वारा थाना कौसानी में एक तहरीर दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उसकी बहन दीपा देवी को उसके पति जगदीश राम द्वारा मारकर ग्राम अमोली के गधेरे में छिपा दिया था।
जंगल में बरामद हुआ था महिला का शव-
जिसमें वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार थाना कौसानी में मु0अ0सं0- 10/21, धारा- 302/201 भा0द0वी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल के सुपुर्द की गई। प्रकरण में महिला का शव बरामद होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कौसानी द्वारा घटनास्थल में शव का पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया।
24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा-
थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा पुलिस टीम के साथ नामजद आरोपी जगदीश राम की तलाश की गई तथा अथक प्रयासों के उपरांत पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर दिनांकः 21-11-2021 को आरोपी जगदीश राम पुत्र गोपाल राम निवासी- अमोली, गरुड़ को खरक तिराहा, अमोली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम का विवरण है-
1- थानाध्यक्ष श्री जीवन सिंह चुफाल, 2- आरक्षी रविन्द्र सिंह, 3- आरक्षी हरिशंकर मिश्रा और 4- आरक्षी दान सिंह शामिल रहे।