Site icon Khabribox

बागेश्वर: दूसरे चरण की राफ्टिंग प्रशिक्षण की हुई शुरुवात

बागेश्वर से जुड़ी ख़बर सामने आई है । पर्यटन विकास विभाग की ओर से प्रायोजित पांच दिवसीय दूसरे चरण का राफ्टिंग प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया है ।

जनपद में साहसिक खेलों की काफी संभावनाएं

बुधवार को पर्यटन विकास विभाग के तहत पांच दिवसीय  राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ को मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने अग्निकुंड में किया। उन्होंने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने जनपद में साहसिक खेल एवं पर्यटन क्षेत्र में नये-नये स्थलों को विकसित किए जाने पर विशेष बल दिया।प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने विस्तार से राफ्टिंग की जानकारी दी।

मौजूद रहे

इस दौरान राफ्टिंग गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, भूपेंद्र सिंह, विनोद धामी, मनोहर सिंह ऐरी, सहायक गाइड दीपक बिष्ट, कपिल ऐरी, वेद प्रकाश भट्ट, प्रबंधक साहसिक प्रबंधन केएमवीएन रमेश सिंह कपकोटी, पर्यटन विभाग के सुंदर सिंह बोरा व हरीश जोशी मौजूद थे।

Exit mobile version