Site icon Khabribox

बागेश्वर: अल्मोड़ा के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग से उपभोक्ता रहे परेशान

बागेश्वर के बीएसएनएल उपभोक्ताओं को कल काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा में बीएसएनएल दफ्तर में लगी आग से बागेश्वर जनपद के उपभोक्ताओं को नेटवर्किंग सेवा नहीं मिल पाई। इस बीच नगरवासियों ने विभाग से एक दिन का डेटा दीपावली में देने की भी मांग की है।

39 टावरों में नहीं रहे सिंगनल

अल्मोड़ा के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग से अल्मोड़ा समेत बागेश्वर जिले में भी काफी परेशानी हुई । 39 टावरों में सिंगनल नहीं आने से लोग न तो किसी से बात कर सके और न ही उन्हें नेटवकिंग सेवा  मिल पाई। इस बीच दीपावली पर्व से पहले लोगों ने कई तरह के स्कीम अपने मोबाइलो में डाली थी। एक दिन का डेटा उनका मुफ्त में चला गया। उन्होंने विभाग से एक दिन का डेटा दीपावली में देने की मांग की है।

Exit mobile version