बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। वहीं अभी 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान अभियान चल रहा है।
मतदान कराने के लिए लगी है 69 टीमें
मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बुधवार को तीसरे दिन जिले की दोनों विधानसभा सीटों के 701 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। बताया है कि मतदान करने से वंचित रह गए इस वर्ग के शेष मतदाताओं को आज गुरूवार से 13 अप्रैल तक घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।