Site icon Khabribox

बागेश्वर: प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से परेशान प्रेमी युगल ने खाया जहर

बागेश्वर: गरुड़ क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति में सुधार हुआ है।अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवती की शादी की बात सुनकर दोनों ने उठाया यह कदम

मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने मित्र युवक को फोन करके बताया कि उसकी शादी होने वाली है। यह खबर सुन युवक बहुत परेशान हो गया। जिसके बाद उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। जब युवती को युवक के ज़हर खाने की बात पता चली तो उसने भी ज़हर खा लिया। जिसके बाद दोनों के परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों का इलाज चल रहा है और हालत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है।

Exit mobile version