Site icon Khabribox

बागेश्वर: नगदी से भरा पर्स वापस पाकर लौटी युवक की मुस्कान

आज दिनांक 14.04.2023 को कोतवाली बागेश्वर में सूचना प्राप्त हुई कि भुवन बोरा पुत्र  रंग लाल बोरा हाल निवासी कठपुड़िया मूल पता बंजा नेपाल जो बागेश्वर आते समय एक बस में अपना बैग भूल गये थे । जिसमें  महत्वपूर्ण दस्तावेज और नगदी थी ।

खोया हुआ बैग वापस पाकर पुलिस का जताया आभार

उक्त सूचना के सम्बन्ध में प्रभारी कोतवाली बागेश्वर द्वारा चीता में नियुक्त कर्म0गणों को अवगत कराया गया तथा खोये हुए बैग की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । चीता में नियुक्त कानि0 292 ना0पु0 गिरीश बजेली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयासों से उक्त वाहन की खोजबीन कर भुवन बोरा का खोया हुआ बैग मय नकदी के लौटाया गया। भुवन बोरा द्वारा अपना खोया हुआ बैग वापस पाकर बागेश्वर पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया ।

Exit mobile version