बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कांडा सानी उडियार-रावत सेरा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में कांडा पड़ाव के पास मंदिर क्षतिग्रस्त करने की भ्रामक खबर प्रचारित करने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
कहीं यह बात
एसडीएम कपकोट अनुराग आर्य ने अवगत कराया है कि कांडा सानी उडियार सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में वहां पर स्थित पौराणिक मंदिर को क्षतिग्रस्त करने की भ्रामक सूचना प्रचारित की गई है का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि भ्रामक व मिथ्या सूचना फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा यह पौराणिक मंदिर लोगों का आस्था का केंद्र है इसका संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने इलाके के लोगों को भी आश्वस्त किया कि सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में मंदिर को कतई भी नुकसान नही होगा।
एई,जेई के साथ ही टेक्निकल टीम को दिए निर्देश
उधर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय लोगों के द्वारा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में मंदिर को नुकसान पहुंचाया जाएगा को लेकर भ्रामक सूचना प्रचारित की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर को कतई भी नुकसान नही पहुंचाया जाएगा। वहां सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों की मांगानुसार खड्ड की ओर का स्थलीय परीक्षण कराया जाएगा। इस हेतु एई,जेई के साथ ही टेक्निकल टीम को निर्देश दिए है।