Site icon Khabribox

बागेश्वर: 1 महीने से लापता विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कराई

बागेश्वर के कांडा से जुडी खबर सामने आयी है । यहां एक विवाहिता अपने ससुराल से मायके जाने की बात कहकर घर से निकल गयी । तब से महिला के बारे में कोई खबर पता नहीं चल पायी है ।

परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई

जानकारी के अनुसार मलसूना गांव निवासी 27 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी नरेंद्र भौर्याल 25 जनवरी को दिन में अपने घर ग्राम मलसूना से अपने मायके मजगांव कमेड़ीदेवी जाने की बात कहकर घर से निकली। तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वह  न तो मायके पहुंची और न ससुराल ही लौटकर आई। परिजनों ने उसकी कई जगह खोजबीन की, लेकिन कई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने थक हारकर  पुलिस में गुमशुगदी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी दर्ज

परिजनों के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, बीमारी का इलाज भी चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 बनाम अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया है।

Exit mobile version