Site icon Khabribox

बागेश्वर: पीएमश्री विश्वकर्मा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को किया जाए‌ प्रशिक्षित- डीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बीते कल गुरूवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की।

दिए यह निर्देश

योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमश्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए वर्तमान तक इस योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से स्थानीय स्तर पर शिल्पकारों एवं कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र, आडीकार्ड,ऋण सहायता,कौशल उन्नयन,टूलकिट प्रोत्साहन,डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन, विपणन समर्थन का लाभ यथा समय देना सुनिश्चित करें। 

लाभार्थियों को किया जाए‌ प्रशिक्षित

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए। ताकि वह खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि उनके कौशल अपग्रेडेशन के लिए उन्हें निर्धारित समय का  बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाए। उनके उत्पादों एवं सामाग्रियों के विपणन के क्षेत्र में भी तेजी के साथ काम किए जाए। ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान तक 536 कामगारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

रहें उपस्थित

इस  बैठक में महाप्रबंधक उद्योग चंद्रमोहन सिंह, एलडीएम दिनेश कुमार, ईओ गरुड़ अनुज कुमार, कपकोट सुंदर कोरंगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version