Site icon Khabribox

बागेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु अब तक भेजे गए एक लाख से अधिक सैंपल

मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 317 सैंपल भेजे गयें हैं। वही आज जनपद में कोरोना के 02 केस आए है व  01 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गया।

अब तक भेजे गए इतने सैंपल-

जिसमें अब तक 110050 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के  6051 पॉजिटिव मामले आयें हैं, जिनमें से अब तक 5983 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
वही शेष 12 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं व अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है ।

Exit mobile version