Site icon Khabribox

बागेश्वर: एनसीसी हवलदार की सरयू नदी में डूबने से मौत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में 81 यूके बटालियन एनसीसी बिलौना में तैनात हवलदार की नदी में डूबने से मौत हो गई।

हवालदार का नदी में डूबने से आकस्मिक निधन

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शुक्रवार को हवलदार श्याम राणा (32) पुत्र बिष्णु राणा निवासी गुंडला, लोहना, थाना पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश बिलौना में सरयू में स्नान कर रहे थे। तभी वह नदी में डूब गये। उन्हें नदी से निकाला गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बताया कि मृतक हिमाचल के रहने वाले थे। जो करीब सवा साल से बागेश्वर में तैनात थे। मृतक के शव को जल्द से जल्द परिजनों के पास पहुंचाया जाएगा। हवलदार के निधन पर एनसीसी बटालियन के कर्मचारियों ने शोक जताया है।

Exit mobile version