Site icon Khabribox

बागेश्वर; लगातार हुई बारिश से बागेश्वर की 10 सड़कें बंद, आवाजाही प्रभावित

लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव के आसार जताए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश से आवाजाही प्रभावित-

वहीं बागेश्वर जिले में चार दिन लगातार बारिश से जिले की दस सड़कें बंद हैं। इसमें आठ ग्रामीण और दो जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क हैं। जिसमें जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोलिंग-गैसरखेत, फरसाली पल्ली, नामतीचेटाबगड़, बालीघाट-खल्दुड़ी, बागेश्वर-गिरेछीना, बैजनाथ-कपकोटी, बागेश्वर-दफौट, कमेड़ी-पाये, काफलीगैर-खौलसीर, भीड़ी-किरमोली सड़क बंद है। इन सड़कों को खोलने के लिए काम चल रहा है।

Exit mobile version