Site icon Khabribox

बागेश्वर: उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने एसबीआई का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित भारतीय स्टेट बैंक (S.B.I) का सुरक्षा की दृष्टि से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकारी-

जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा चैस्ट रुम का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रजिस्टर चैक कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसी क्रम में बैंक स्टाफ से आवश्यक वार्ता कर बैंक में लगे सी0सी0टी0वी0, अलार्म को चैक किया गया जो कार्यशील दशा में पाये गये। उपाधीक्षक द्वारा बैंक में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों (गार्ड) को सतर्कतापूर्ण ड्यूटी करने व कुछ संदिग्ध पाये जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। साथ ही बैंक कर्मचारियों को पुलिस हैल्प लाईन न0- 112, 1090, साइबर हैल्प लाईन न0-1930, “उत्तराखण्ड़ पुलिस एप” आदि की जानकारी दी गयी।

Exit mobile version