Site icon Khabribox

बागेश्वर: पिंडारी ग्लेशियर और चमोली जिले में बागची बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर किया घोषित, दल को पर्यटन‌ मंत्री ने किया रवाना

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर और चमोली जिले में बागची बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है।

दो दल रवाना-

जिसके बाद बुधवार को गढ़ीकैंट स्थित परिषद कार्यालय में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दोनों ट्रैकों के लिए दल को रवाना किया है। बताया गया है कि इस ट्रैक के माध्यम से विंटर ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को केदारकांठा की भांति प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा टूर ऑपरेटरों को पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रैकर को ट्रैकिंग पर किए जाने वाले कुल खर्चे पर दो हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।

Exit mobile version