बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गरुड़ (बागेश्वर) में कड़ाके स्यालटीट में पंद्रह दिन से पेयजल की आपूर्ति ठप है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिससे ग्रामीण परेशान है। पानी न आने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते ग्रामीण नदी से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस संबंध में मटेना के क्षेपंस भोला दत्त तिवारी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग की है।
दी आंदोलन की चेतावनी
लोगों ने कहा कि शीघ्र पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं एसडीएम राजकुमार पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु की जाएगी।