Site icon Khabribox

बागेश्वर: नेत्र शिविर का आयोजन, लोगों के आंखों की हुई जांच


बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अंधता निवारण सप्ताह के तहत सवेरा कल्याण समिति के तत्वावधान में यहां नेत्र शिविर आयोजित किया गया।

नेत्र शिविर का शुभारंभ

आज सोमवार को सीएमओ जिला अस्पताल परिसर पर मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि आंखों के प्रति लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। धुंआ, धूल आदि से उन्हें बचाना होगा। आंखें ही जीवन का आधार हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग शिविर आदि के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने लोगों से आंखों की नियमित जांच करने की अपील की। इसी के साथ अपनी डाइट में ओमेगा थ्री फैटी एसिड को भी शामिल करना चाहिए।

148 लोगों की हुई नेत्र जांच

इस शिविर में पहले दिन 148 नेत्र रोगियों की जांच की गई। उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। जांच के बाद करीब 148 लोग ऑपरेशन के लिए चयनित हुए हैं। यह शिविर 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version