Site icon Khabribox

बागेश्वर: नाली‌ में मिला‌ बच्ची का शव, मचा हड़कंप

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर के सातरतबे में नेपाली मूल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत-

जानकारी के अनुसार दो वर्षीय बच्ची सृष्टि पुत्री देव सिंह का शव नाली में पड़ा हुआ मिला था। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल जीएस ढकरियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कोतवाल ने बताया कि बच्ची की नाली में गिरने से मौत हुई है, या कोई अन्य कारण है, इसकी पड़ताल की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। बच्ची का पिता यहां मजदूरी का काम करता है।

Exit mobile version