Site icon Khabribox

बागेश्वर: डीएम की पहल, 15 व 16 अप्रैल को बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का होगा आयोजन, युवा पीढ़ी के लिए होगा कारगर

बागेश्वर‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌जनपद में पढने-लिखने की संस्कृति के साथ-साथ यहां की विशिष्ट संस्कृति व अनछुए पर्यटन स्थलों के प्रति लोंगो में रूचि जागृत करने की अनूठे विचार के साथ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पहल की है।

युवा पीढी का पढाई के प्रति बढ़ेगा रूझान

इसी क्रम में आगामी 15 व 16 अप्रैल को बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बताया गया कि कौथिक में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से मुलाकात, विज्ञान रंगमंच व अन्य गतिविधियां, प्रसिद्ध कलाकरों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, साहसिक खेल गतिविधियां, स्कूली बच्चों का भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियागिताएं, आस-पास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण, क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्कारों का सम्मान, स्थानीय कलाकारों, उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 50 प्रकाशकों की किताबें बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि किताब कौथिक महोत्सव युवा पीढ़ी को नई दिशा दिखाने में कारगर होगा, तथा युवा पीढी की पढाई के प्रति रूचि बढे़गी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, हेम पंत, दयाल पांडे आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version